इंद्री: मेरा पानी मेरी विरासत के तहत बैठक का आयोजन
इंद्री के खंड कृषि अधिकारी के कार्यालय में मेरा पानी मेरी विरासत के तहत एक बैठक का आयोजन किया गया| यह बैठक खंड कृषि अधिकारी अश्विनी कंबोज की अध्यक्षता में हुई| जिसमें सभी कर्मचारियों ने हिस्सा लिया तथा पानी को किस प्रकार से बचाया जा सके उसके बारे में विशेष रूप से चर्चा की गई|
||Delhi||Nancy Kaushik||इंद्री के खंड कृषि अधिकारी के कार्यालय में मेरा पानी मेरी विरासत के तहत एक बैठक का आयोजन किया गया| यह बैठक खंड कृषि अधिकारी अश्विनी कंबोज की अध्यक्षता में हुई| जिसमें सभी कर्मचारियों ने हिस्सा लिया तथा पानी को किस प्रकार से बचाया जा सके उसके बारे में विशेष रूप से चर्चा की गई| खंड कृषि अधिकारी ने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को दिशा निर्देश दिए कि वह अपने अपने एरिया में जाकर के किसानों को जागरूक करें तथा 15 जून से पहले किसी भी प्रकार से धान की रोपाई ना करें| यदि कोई भी किसान 15 जून से पहले धान की रोपाई करता है तो उसके खिलाफ कृषि विभाग की तरफ से कार्रवाई भी की जाती है|